BCCI ने एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम की भागीदारी को लेकर अहम फैसला लिया है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, BCCI ने फिलहाल इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से दूरी बनाए रखने का निर्णय लिया है। इस फैसले की जानकारी BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भी दे दी है।
एशिया कप से किनारा, महिला एशिया कप पर भी फैसला
रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI अगले महीने श्रीलंका में आयोजित होने वाले महिला इमर्जिंग एशिया कप में भी टीम इंडिया को नहीं भेजेगा। इसके अलावा, सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से भी भारत की अनुपस्थिति तय मानी जा रही है। फिलहाल, ACC का नेतृत्व पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो PCB के भी अध्यक्ष हैं।
भारत सरकार से संपर्क में है BCCI
सूत्रों का कहना है कि BCCI ने यह कदम पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने के उद्देश्य से उठाया है। BCCI के अधिकारियों का मानना है कि किसी ऐसे टूर्नामेंट में भाग लेना, जिसका नेतृत्व पाकिस्तानी मंत्री कर रहे हों, देश की भावनाओं के खिलाफ है। BCCI ने ACC को मौखिक रूप से सूचित किया है कि अगले महीने होने वाले इमर्जिंग टीम एशिया कप में टीम इंडिया भाग नहीं लेगी।
मेंस एशिया कप पर सस्पेंस
BCCI के इस फैसले से सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। टीम इंडिया के बिना इस टूर्नामेंट का आकर्षण काफी कम हो जाएगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मुकाबला न होना न सिर्फ आयोजकों के लिए नुकसानदेह है, बल्कि ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी एक बड़ा झटका है। मेंस क्रिकेट एशिया कप में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेती हैं।