IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटरों में शुमार ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल किया है। 28 वर्षीय जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजरबानी को लुंगी एन्गिडी की जगह टीम में लाया गया है।
6 फीट 8 इंच के मुजरबानी की एंट्री
ब्लेसिंग मुजरबानी की लंबाई 6 फीट 8 इंच है, जो उन्हें मार्को यानसन के बराबर खड़ा करती है। दोनों क्रिकेट जगत के मौजूदा सबसे लंबे खिलाड़ी माने जाते हैं। RCB के लिए खेलने वाले मुजरबानी की रफ्तार और ऊंचाई विरोधी बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।
लुंगी एन्गिडी की जगह लेंगे मुजरबानी
RCB ने मुजरबानी को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के मद्देनजर साउथ अफ्रीका ने अपने सभी खिलाड़ियों को 26 मई तक IPL से वापस बुला लिया है। हालांकि, एन्गिडी RCB के लिए 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलेंगे। इसके बाद प्लेऑफ में मुजरबानी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बाबर आजम पर मुजरबानी का दबदबा
मुजरबानी की गिनती उन गेंदबाजों में होती है जिन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को बार-बार मुश्किल में डाला है। अब तक मुजरबानी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर को 5 बार आउट किया है। बाबर ने उनके खिलाफ 105 गेंदों पर 106 रन बनाए हैं, जो कि 21.20 की मामूली औसत को दर्शाता है।
RCB की टीम में मुजरबानी की एंट्री से गेंदबाजी आक्रमण को नई धार मिलने की उम्मीद है, जो प्लेऑफ में टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।