कान फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला की ड्रेस बनी चर्चा का विषय

कान फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, और इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उर्वशी एक बार फिर चर्चा में आ गईं, जब उनकी रेड कार्पेट ड्रेस ने सभी का ध्यान खींचा। ब्लैक कलर की गाउन पहने उर्वशी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी ड्रेस का एक हिस्सा फटा हुआ नजर आ रहा है।

रेड कार्पेट पर फटी ड्रेस ने खींचा ध्यान
इससे पहले उर्वशी रौतेला ने कान के रेड कार्पेट पर पैरेट लुक में एंट्री की थी, जिसमें उन्होंने एक तोते जैसा क्लच भी कैरी किया था। हालांकि, इस लुक को लेकर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं। इसके बाद जब उर्वशी दूसरी बार रेड कार्पेट पर नजर आईं, तो उन्होंने ब्लैक कलर का प्लेन गाउन पहना हुआ था। लेकिन ड्रेस का फटा हुआ हिस्सा लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ड्रेस के फटे हिस्से को साफ देखा जा सकता है। कुछ लोगों ने इसे जानबूझकर किया गया पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने इसे वॉर्डरोब मैलफंक्शन करार दिया। एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा लगता है कि सुर्खियों में बने रहने के लिए ये सब किया गया है। वहीं, कुछ लोग ड्रेस की फिटिंग को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।

कॉन्फिडेंस की सराहना भी हुई
जहां एक तरफ उर्वशी को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने उनके आत्मविश्वास की तारीफ भी की। ब्लैक ड्रेस में उनका एलिगेंट लुक भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।

ड्रेस की बात करें तो, उर्वशी का यह ब्लैक गाउन फेमस डिजाइनर नाजा सादे का कलेक्शन है। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं। हालांकि, उर्वशी के इस लुक पर आ रही प्रतिक्रियाओं ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here