यूपी में एक और सौरभ हत्याकांड: प्रेमी भतीजे संग महिला ने किया पति का कत्ल

कानपुर के साढ़ इलाके के लक्ष्मणखेड़ा गांव में 11 मई को घर के पीछे चारपाई पर धीरेंद्र पासी का शव मिला। जांच में पता चला कि उसकी हत्या उसकी पत्नी रीना ने अपने प्रेमी और भतीजे सतीश के साथ मिलकर की थी। धीरेंद्र को उनके प्रेम संबंध का शक हो गया था और वह घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सोच रहा था। इस डर से रीना ने उसे खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं। धीरेंद्र के बेसुध होने पर सतीश को बुलाकर लकड़ी के गुटके से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

साढ़ पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि घटना के दिन ही हत्या में घर के किसी करीबी के शामिल होने का अंदेशा था। रीना और सतीश की कॉल डिटेल से उनके संबंधों का खुलासा हुआ। पूछताछ में पता चला कि सतीश ने अपनी आईडी से दो सिम लिए थे, एक रीना के लिए और एक खुद के लिए। हत्या की रात दोनों लगातार संपर्क में थे।

धीरेंद्र घर में कैमरे लगाने के लिए पैसे जुटा रहा था, जिसे रीना को भनक लग गई थी। उसने नींद की गोलियां खिलाकर धीरेंद्र को बेसुध कर दिया और गर्मी का बहाना बनाकर चारपाई घर के पीछे रख दी। बाद में सतीश ने बाथरूम में रखे लकड़ी के गुटके से धीरेंद्र के सिर पर हमला कर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद गुटके को धोने के कारण आंगन और कमरे में खून फैल गया था, जिसे दोनों ने मिलकर साफ किया।

हत्या का प्लान पहले भी बनाया गया था, लेकिन सतीश के भाई के छत से गिरने के कारण उसे टालना पड़ा। घटना के बाद सतीश ने खुद को बेहोश दिखाकर शक से बचने की कोशिश की। हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पत्नी ने गांव के ही दो भाइयों और उनके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here