जम्मू-कश्मीर सरकार ने सीमावर्ती निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सामुदायिक बंकरों का निर्माण शुरू कर दिया है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई तनातनी के बाद इन बंकरों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में इन सामुदायिक बंकरों का काम शुरू हुआ है। पिछले हफ्ते सीमा पार से हुई गोलीबारी में यह इलाका प्रभावित हुआ था। सिंधु जल संधि के निलंबन और पानी की आपूर्ति रोके जाने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, जिसके चलते सात बंकरों का निर्माण किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की है। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं, इसलिए बंकरों का निर्माण उनके लिए राहत का काम कर रहा है। निवासियों का कहना है कि अगर भविष्य में तनाव जैसी स्थिति दोबारा बनती है, तो वे इन बंकरों में सुरक्षित रह सकेंगे।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में 7 मई को पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच चार दिन तक गोलीबारी चली। पाकिस्तान के अनुरोध पर 10 मई से सीजफायर पर सहमति बनी, जो फिलहाल लागू है।