रूस ने एमनेस्टी इंटरनेशनल पर लगाया प्रतिबंध, अवांछित संगठन घोषित

रूस ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल पर प्रतिबंध लगा दिया है और उसे “अवांछित संगठन” घोषित किया है। इसके तहत अब एमनेस्टी इंटरनेशनल को रूस में अपनी सभी गतिविधियां बंद करनी होंगी। यदि कोई व्यक्ति या संगठन रूस में इसका समर्थन या सहयोग करता है, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

रूसी अभियोजक जनरल कार्यालय के अनुसार, एमनेस्टी इंटरनेशनल पर यह आरोप है कि वह रूस-विरोधी परियोजनाएं चला रहा है और यूक्रेन का समर्थन कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि संगठन यूक्रेन के पक्ष में सैन्य टकराव को बढ़ावा देने और फंडिंग बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

रूस की आलोचना करने वाले संगठनों और कार्यकर्ताओं पर पहले से ही कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले रूस ने अमेरिकी प्रसारक आरएफई/आरएल और पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस पर भी प्रतिबंध लगाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस अब तक 223 संगठनों पर प्रतिबंध लगा चुका है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन है, जिसका मुख्यालय लंदन में स्थित है। यह संगठन मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए शोध और अभियान चलाता है। हाल ही में एमनेस्टी इंटरनेशनल ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे हमलों की निंदा करते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें रूस पर मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here