पीएम और दूसरे बीजेपी नेता अब पश्चिम बंगाल में करेंगे छोटी रैलियां, 500 से ज्यादा नहीं होंगे लोग

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहा कि अब बीजेपी सिर्फ पश्चिम बंगाल में छोटी रैलियां ही करेगी. इसके अलावा छोटी जन-सभाएं भी खुले स्थान में एवं सभी कोविड गाइडलाइंस के साथ होगी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नेताओं की रैलियों में सिर्फ 500 लोगों की ही भीड़ जुटेगी.

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 6 करोड़ मास्क और सेनिटाइजर बांटने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी ने कहा कि कोविड महामारी का ये दौर हम सबके लिए कठिन परीक्षा और धैर्य का भी समय है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने एकजुट होकर पहले भी कठिन से कठिन चुनौतियों पर विजय पाई है और इस बार भी हम कोरोना की दूसरी लहर को पराजित करके रहेंगे.संक्रमण के इस कठिन दौर को देखते हुए कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here