सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष एडवोकेट जिया चौधरी ने कहा कि जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने और संगठन की सक्रियता बढ़ाने के लिए सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलाध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का शीघ्र गठन करें और प्रत्येक माह नियमित बैठक कर संगठन को सक्रिय बनाए रखें।
बैठक का संचालन जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सोमपाल सिंह कोरी, सुरेश पाल सिंह प्रजापति, साजिद हसन, इमलाक प्रधान, कपिल मलिक, टीटू पाल रमन, राशिद मलिक, सतीश गुर्जर, अब्दुल्ला कुरैशी, नासिर राणा, सुषमा सैनी और संदीप डबास सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।