ये तस्वीरें 2020 का नहीं बल्कि आज की ही हैं, ये लोग किसी मेले में नहीं जा रहे । ये भीड़ बस अड्डे के लिए रेलवे स्टेशन के लिए निकल रही है ।
एक बार फिर पलायन का डर दिखने लगा है। जैसे ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया। दिल्ली की सड़कों पर भीड़ दिखने लगी, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर हजारों लोग जमा होने लगे। लोगों ने दिल्ली को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया और घर की और निकलना शुरू कर दिया।
ये तस्वीरें डराने वाली हैं, कोरोना की दूसरी लहर में पलायन 2.0 बेहद खतरनाक होने वाला है। बस अड्डे पर बिना मास्क लगाए ये मजदूर कोरोना को कंधे पर लटकाए दिल्ली को रात 10 बजे से पहले छोड़कर निकलने की तैयारी कर रहा है ।
दिल्ली में लॉकडाउन लगाने के साथ सीएम केजरीवाल ने हाथ जोड़कर लोगों से निवेदन किया था । दिल्ली में केवल 6 दिन का लॉकडाउन है दिल्ली को छोड़कर ना जाएं ।
लेकिन इन तस्वीरों में प्रवासी मजदूरों की डर के साथ मजबूरी दिख रही है है ।वो अपना सामान पैक करके घर के लिए निकल चुके हैं । डर है कहीं ये लॉकडाउन बढ़ गया तो एक बार फिर खाने से रहने तक की किल्लत शुरू हो जाएगी ।
पलायन की ये तस्वीरें केवल दिल्ली से ही नहीं आ रही हैं देश के कई राज्यों से प्रवासी मजदूरों ने घर के लिए निकलना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में भी दिल्ली जैसी ही मंज़र है कि यहां भी लॉकडाउन की परेशानियां कोरोना पर हावी हो रही हैं मुंबई, पुणे से हजारों की तादाद में लोग वापसी कर रहे हैं ।
देश में बढ़ते कोरोना के मामले में इस तरह प्रवासी मजदूरों का पलायन बड़े खतरे को दावत दे रहा हैं । क्योंकि पलायन से कोरोना एक शहर से दूसरे शहर में जाने से बढ़ेगा ही ।इसलिए सरकार को लॉकडाउन के साथ प्रवासी मजदूरों के लिए भी प्लान तैयार करना जरूरी है ।