गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बार फिर से अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू हो गया है। चंदोला इलाके में अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई के दूसरे चरण की शुरुआत आज की गई, जिसमें करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस बड़े पैमाने की कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से अंजाम देने के लिए 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस उपायुक्त रवि मोहन सैनी ने जानकारी दी कि इलाके में SRP की 25 कंपनियां भी तैनात की गई हैं और यहां के सभी निर्माण गैरकानूनी पाए गए हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और इसमें वरिष्ठ अधिकारी现场 पर मौजूद रहकर निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्थानीय नागरिक प्रशासन का सहयोग करेंगे और पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी होगी।