छगन भुजबल की महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में वापसी, आज लेंगे शपथ

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद संभालने जा रहे हैं। वह मंगलवार सुबह 10 बजे राजभवन में शपथ लेंगे। राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सोमवार रात भुजबल ने खुद पुष्टि की कि उन्हें मंत्रिपद की शपथ लेने की सूचना मिल चुकी है। 77 वर्षीय भुजबल ओबीसी वर्ग के प्रमुख नेता माने जाते हैं और पूर्व में उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।

धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद मिला मौका

भुजबल की वापसी राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद हो रही है। मुंडे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मार्च में अपना पद छोड़ा था। हालांकि यह इस्तीफा उस समय सामने आया जब उनके करीबी सहयोगी वल्मिक कराड का नाम बीड जिले में एक सरपंच की हत्या के मामले से जुड़ने लगा।

येवला से विधायक हैं भुजबल

छगन भुजबल नासिक जिले की येवला विधानसभा सीट से विधायक हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कौन सा विभाग सौंपा जाएगा, इसका निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा शपथ ग्रहण के बाद लिया जाएगा। महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का गठबंधन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here