शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन फिसला, सेंसेक्स 873 अंक टूटा

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बाद लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बावजूद प्रमुख सूचकांक अंत में लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंकों की गिरावट के साथ 81,186.44 पर बंद हुआ, जो 1.06% की कमजोरी को दर्शाता है। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 261.55 अंक फिसलकर 24,683.90 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे कमजोर होकर 85.63 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

मंगलवार को एशियाई बाजारों में अधिकतर सूचकांक हरे निशान में रहे। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.9% चढ़कर 23,542.46 पर पहुंचा। शंघाई कंपोजिट में मामूली 0.1% की तेजी रही। टोक्यो का निक्केई 225 इंडेक्स 0.5% बढ़कर 37,685.09 पर बंद हुआ। ऑस्ट्रेलियाई एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.6% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.1% ऊपर रहा। ताइवान का ताइएक्स भी 0.4% की बढ़त में बंद हुआ।

मूडीज की टिप्पणी से अमेरिकी बाजार में हलचल

सोमवार को अमेरिकी बाजार में भी अस्थिरता बनी रही। मूडीज रेटिंग्स की टिप्पणी के बाद शेयर और बॉन्ड बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। एजेंसी ने अमेरिका की शीर्ष ‘AAA’ क्रेडिट रेटिंग को हटाने की बात कही। इसके बावजूद, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1% की बढ़त के साथ 5,963.60 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स 0.3% चढ़कर 42,792.07 और नैस्डैक 4.36 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 19,215.46 पर पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here