कोडरमा में बैंक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम से मिला शव

झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र से एक दुखद और रहस्यमयी घटना की खबर आई है। स्थानीय आईसीआईसीआई बैंक के पास ‘दादीजी अपार्टमेंट’ के सामने किराए के मकान में रहने वाले विकास कुमार का शव उनके बाथरूम से मिला है। विकास कुमार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की चंदवारा शाखा में अकाउंटेंट के पद पर काम करते थे। वह अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ यहां रहते थे, लेकिन घटना के वक्त उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था।

शव मिलने से इलाके में फैली चिंता
शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के कारण इलाके में भय और उत्सुकता का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। बाथरूम से शव मिलने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है, दुर्घटना है या फिर हत्या की कोई साजिश है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हर संभावित पहलू की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here