ऑपरेशन सिंदूर कमेंट केस: न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रो. अली

सोनीपत की एक यूनिवर्सिटी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को निर्धारित की गई है।

पूर्वजों पर विदेशी पार्टी को आर्थिक मदद देने का आरोप

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि आरोपी प्रोफेसर के पूर्वजों द्वारा पाकिस्तान की एक राजनीतिक पार्टी को आर्थिक सहायता दी गई थी। यह जानकारी उन्होंने फरीदाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान साझा की। उन्होंने कहा कि इस पहलू की भी खुफिया एजेंसियों द्वारा जांच की जानी चाहिए।

एफआईआर के लिए महिला आयोग ने लिया था संज्ञान

रेणु भाटिया ने बताया कि जैसे ही कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जानकारी सामने आई, महिला आयोग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया।

कड़ी कार्रवाई की मांग, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

भाटिया ने कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि आरोपी पर कठोरतम कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता के बावजूद सोनीपत पुलिस की ओर से लापरवाही बरती गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने संबंधित पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार भी जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here