चीन को एआई चिप्स की बिक्री पर अमेरिकी प्रतिबंध बेअसर: एनवीडिया सीईओ

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के दौरान टैरिफ और वैश्विक व्यापार पर लिए गए कई विवादास्पद निर्णयों को लेकर अक्सर चर्चा में रहे। उन्हीं में से एक फैसला था चीन को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) चिप्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना। अब इस फैसले की आलोचना अमेरिका के भीतर ही हो रही है।

एनवीडिया के CEO जेन्सन हुआंग ने इस नीति को “असफल” करार दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हुआंग ने कहा, “कुल मिलाकर, निर्यात नियंत्रण सफल नहीं रहे। शुरुआती सोच जिन पर यह नियंत्रण आधारित थे, वे मूल रूप से गलत थीं।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि इन गलत नीतियों के कारण चीनी कंपनियां घरेलू विकल्पों की ओर मुड़ गई हैं और अब वे हुआवेई जैसी स्थानीय फर्मों से AI चिप्स खरीद रही हैं। इसके अलावा, चीन ने अपनी खुद की सेमीकंडक्टर आपूर्ति प्रणाली विकसित करने की दिशा में आक्रामक कदम उठाए हैं।

चीन की प्रतिक्रिया और बाजार में असर

यह बयान ऐसे समय आया है जब चीन ने अमेरिका से “भेदभावपूर्ण नीतियों” को तुरंत वापस लेने की मांग की है। अमेरिका ने हाल ही में तकनीकी कंपनियों को चीन में उन्नत चिप्स के उपयोग से सावधान रहने की हिदायत दी थी, जिसमें हुआवेई के Ascend AI चिप्स भी शामिल हैं।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका की इन कार्रवाइयों को व्यापारिक रिश्तों के लिए नुकसानदायक बताया और कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है।

एनवीडिया की हिस्सेदारी में भारी गिरावट

जेन्सन हुआंग ने कहा कि बाइडेन प्रशासन के सत्ता में आने के बाद एनवीडिया की चीन में बाजार हिस्सेदारी 95% से घटकर 50% रह गई है। उन्होंने यह टिप्पणी ताइपे में आयोजित कंप्यूटेक्स सम्मेलन के दौरान की।

एनवीडिया-फॉक्सकॉन साझेदारी से नया AI सुपरकंप्यूटर

इस बीच, एनवीडिया और फॉक्सकॉन ने मिलकर एक नया AI सुपरकंप्यूटर विकसित करने की घोषणा की है। इस परियोजना में ताइवान सरकार की भी भागीदारी है। यह हाई-एंड सुपरकंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म एनवीडिया की ब्लैकवेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित होगा और इसका उपयोग शोधकर्ताओं, स्टार्टअप्स और औद्योगिक संस्थानों द्वारा किया जाएगा।

फॉक्सकॉन की सहयोगी कंपनी बिग इनोवेशन, एनवीडिया के साथ मिलकर क्लाउड पार्टनर के रूप में काम करेगी और यह इंफ्रास्ट्रक्चर करीब 10,000 एनवीडिया ब्लैकवेल जीपीयू पर आधारित होगा। यह पहल ताइवान में AI नवाचार को गति देने और एआई कंप्यूटिंग की पहुंच को व्यापक बनाने का काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here