प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को घरवालों ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़कर बंधक बना लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने अपने साथ हुई यातनाओं की जानकारी दी।

पीड़ित युवक, अतुल कश्यप, जो सीतापुर जिले के महोली क्षेत्र का रहने वाला है, ने बताया कि वह लोनार थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता है और दोनों के बीच काफी समय से फोन पर बातचीत होती रही है। लड़की ने अतुल को अपने गांव स्थित घर पर मिलने बुलाया था। जैसे ही वह वहां पहुंचा, प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और घर के अंदर ले जाकर बंधक बना लिया।

नरसंहार जैसी पिटाई, गर्म पानी डाला और दी शारीरिक यातना

युवक का आरोप है कि उसे कपड़े उतरवाकर पीटा गया, उसके शरीर पर गर्म पानी डाला गया और गुप्तांग को भी नुकसान पहुंचाया गया। उसने यह भी दावा किया कि परिजनों ने उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। पिटाई इतनी गंभीर थी कि वह कई बार बेहोश हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, युवक को छुड़ाया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आरोपियों की कैद से मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के पूरे शरीर पर चोटों के गंभीर निशान हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, कार्रवाई जारी

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। युवक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here