Apple के प्रोडक्ट्स को लेकर यूजर्स में हमेशा उत्सुकता बनी रहती है कि कंपनी अगला कौन-सा इनोवेशन लेकर आएगी। अगर आप भी 2025 में लॉन्च होने वाले एपल डिवाइसेज़ का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जानिए इस साल Apple किन-किन बड़ी पेशकशों के साथ सामने आ सकता है।
1. iPhone 17 Series
iPhone 17 सीरीज को कंपनी A19 चिपसेट के साथ उतार सकती है। इसमें एक नया iPhone 17 Air मॉडल भी आ सकता है, जिसकी मोटाई लगभग 5.5mm हो सकती है। डिजाइन के लिहाज़ से यह Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर देगा। कैमरा सेटअप में 48MP का रियर कैमरा और 24MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
2. MacBook Pro (M5 Chip)
Apple अपने MacBook Pro का नया वर्जन M5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है। डिजाइन मौजूदा M4 मॉडल जैसा ही हो सकता है, लेकिन परफॉर्मेंस में बेहतर अनुभव के लिए नया चिपसेट जोड़ने की संभावना है।
3. iPad Pro (M5 Version)
नया iPad Pro भी M5 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें OLED डिस्प्ले के साथ नैनो-टेक्सचर ग्लास, LiDAR सेंसर और 12MP का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। डिजाइन में खास बदलाव की संभावना कम है।
4. Mac Pro (M4 Ultra)
Apple इस साल Mac Pro का अपग्रेडेड वर्जन M4 Ultra चिप के साथ पेश कर सकता है। यह प्रोसेसर बेहतर AI प्रोसेसिंग और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चिप का कोडनेम ‘Hidra’ हो सकता है।
5. AirPods Pro (3rd Gen)
Apple अपने पॉपुलर वायरलेस ईयरबड्स AirPods Pro का तीसरा जेनरेशन भी ला सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ऑडियो क्वालिटी पहले से बेहतर होगी, साथ ही एडवांस नॉयस कैंसिलेशन और इन्फ्रारेड कैमरा सेंसर जैसे फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।