कासगंज जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आदित्य कुमार वर्मा की पत्नी सीमा वर्मा (50) का निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। उनका इलाज नोएडा के निजी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया।
सीमा वर्मा ने आठ दिन पहले जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। रविवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी, उनका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 39 पर पहुंच गया। इस पर उन्हें नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान कोई रिकवरी नहीं हुई, देर रात उनकी मौत हो गई। एएसपी का बेटा भी कोरोना संक्रमित बताया गया है।