पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार इलाके में बुधवार को हुए विस्फोट में चार बच्चों सहित पांच लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए उसकी संलिप्तता का दावा किया, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा – आरोप पूरी तरह निराधार
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की बेबुनियाद बातें पाकिस्तान की पुरानी रणनीति है, जिसका उद्देश्य अपने घरेलू असंतोष और आतंकवाद से जुड़ी नाकामियों से ध्यान हटाना होता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत इस प्रकार के निराधार और भ्रामक दावों को पूरी तरह खारिज करता है।
भारत ने विस्फोट में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों, विशेषकर बच्चों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पाकिस्तान ने लगाए थे मनगढ़ंत आरोप
खुजदार में बुधवार सुबह एक स्कूल बस पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में पाकिस्तान की ओर से भारत पर शामिल होने का आरोप लगाया गया था। हमले के वक्त सेना द्वारा संचालित एक स्कूल की बस में लगभग 40 छात्र मौजूद थे, जिनमें से कई घायल हुए और चार की मौके पर मौत हो गई।
आतंकवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना ने बिना किसी प्रमाण के भारत को दोषी ठहराया।
भारत का कड़ा जवाब
भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान बार-बार भारत पर आरोप लगाकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने का असफल प्रयास करता है। विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि पाकिस्तान को आत्ममंथन कर यह समझने की आवश्यकता है कि वह खुद आतंकवाद की परवरिश करने वाले देशों की सूची में क्यों शामिल है।