छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है। नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमाओं पर हुई एक प्रमुख मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। अब तक की कार्रवाई में नक्सल संगठन के वांछित शीर्ष कमांडर बसवा राजू सहित 27 उग्रवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं।
मुठभेड़ में एक जवान शहीद, अभियान जारी
इस ऑपरेशन के दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने वीरगति प्राप्त की, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को सुरक्षित रूप से इलाज के लिए भेजा गया है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों की ओर से सघन सर्च अभियान अभी भी जारी है, जिससे और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
बसवा राजू पर था डेढ़ करोड़ का इनाम
इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों में बसवा राजू का नाम सबसे बड़ा है। वह लंबे समय से वांछित था और उस पर ₹1.5 करोड़ का इनाम घोषित था। वह नक्सल संगठन का शीर्ष रणनीतिकार और कई हिंसक वारदातों का मास्टरमाइंड माना जाता था।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने की सराहना
इस महत्वपूर्ण सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की सराहना की है। उन्होंने जवानों के साहस और समर्पण को सलाम करते हुए कहा कि यह कार्रवाई देश में शांति स्थापना की दिशा में बड़ा कदम है।