सिंगर पवनदीप राजन की तबीयत में सुधार, मां संग तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता पवनदीप राजन की सेहत में अब धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है। बुधवार को उनकी टीम ने अस्पताल से कुछ ताज़ा तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिनमें पवनदीप अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही है, जो उनके स्वास्थ्य में सुधार का संकेत देती है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस बेहद खुश हैं और लगातार पवनदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर मां-बेटे की खास झलक

पवनदीप के इंस्टाग्राम पर साझा की गई दो तस्वीरों में उन्हें अपनी मां के साथ भावुक पलों को साझा करते देखा जा सकता है। एक फोटो में मां उन्हें गले लगाते हुए दिख रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वे बेटे के माथे को चूम रही हैं। यह तस्वीरें मां-बेटे के बीच प्यार और भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती हैं।

फैंस और सेलेब्स दे रहे दुआएं

पवनदीप की पोस्ट पर कई प्रशंसकों और सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सिंगर वैशाली ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ रॉकस्टार।” वहीं एक्टर अनुप सोनी ने दिल वाले इमोजी के साथ प्यार जताया। फैंस ने कमेंट्स में पवनदीप के लिए दुआएं भेजीं—”जल्दी स्वस्थ हो जाओ भाई”, “ढेर सारा आशीर्वाद पवन दा”, और “हमेशा मुस्कुराते रहो” जैसे संदेश देखने को मिले।

5 मई को हुआ था गंभीर हादसा

पवनदीप 5 मई की रात मुरादाबाद से दिल्ली लौट रहे थे, जब उनका अहमदाबाद एयरपोर्ट के रास्ते में सड़क हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोटें आईं और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी कुल नौ सर्जरी की गईं, जिनमें से छह पहले दिन और तीन अगले दिन हुईं। लगभग आठ घंटे तक चली सर्जरी के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अब डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और तेजी से सुधार हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here