ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों — chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in — पर जाकर देख सकते हैं।
इस वर्ष कुल 82.77% छात्रों ने सफलता हासिल की है। 12वीं की परीक्षा में करीब 3.93 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 3.16 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। केवल आर्ट्स स्ट्रीम में 2.43 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1.96 लाख सफल रहे।
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
इस साल भी छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। जहां 87.24% लड़कियाँ पास हुईं, वहीं 77.88% छात्र सफल हो पाए। परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच किया गया था।
डिवीजन के हिसाब से आंकड़े
- फर्स्ट डिवीजन: 1,01,914 छात्र
- सेकंड डिवीजन: 67,815 छात्र
- थर्ड डिवीजन: 1,43,349 छात्र
90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या:
- साइंस: 1906 छात्र
- कॉमर्स: 204 छात्र
- आर्ट्स: 171 छात्र
स्ट्रीम वाइज पास प्रतिशत
- साइंस: 87.49%
- कॉमर्स: 83.20%
- आर्ट्स: 80.51%
- वोकेशनल: 60.57%
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- orissaresults.nic.in पर जाएं।
- “CHSE Odisha 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर व अन्य विवरण दर्ज करें।
- “सबमिट” पर क्लिक करते ही परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें।