सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 109 बटालियन ने मंगलवार देर रात पठानकोट जिले में पहाड़ीपुर पोस्ट के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़कर थाना नरोट जैमल सिंह को सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है और उसकी भाषा भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। अनुमान है कि वह व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक हो सकता है।
प्रारंभिक पूछताछ में उसकी पहचान सादर अली पुत्र उमर अली के रूप में हुई है। बुधवार को बीएसएफ ने उसे दोबारा अपनी हिरासत में लिया और अब सुरक्षा एजेंसियां उससे विस्तार से पूछताछ कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात जवानों ने भारत-पाक सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। सतर्कता बरतते हुए उन्होंने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी विजय कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।
अमृतसर में भी एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
दूसरी ओर, अमृतसर जिले के सीमावर्ती गांव करीमपुरा के पास BSF जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को दबोचा है। जवानों ने उसे भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा और रोकने की कोशिश की, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा। आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी के दौरान उसके पास से 330 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा मिली है। बीएसएफ ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया, जहां उससे पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि वह किन मंशाओं से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था।