कांस फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण में ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगातार 22वीं बार शिरकत की है। साल 2002 में इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखने के बाद से ऐश्वर्या हर बार अपने ग्लैमर और भारतीय परंपरा को खूबसूरती से प्रस्तुत करती रही हैं। इस बार भी उनका शाही अंदाज सभी की निगाहों का केंद्र बना रहा। उनकी रॉयल एंट्री का सभी को बेसब्री से इंतजार था, और जब वह रेड कारपेट पर उतरीं, तो उनके लुक ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रेड कारपेट पर छाया ऐश्वर्या का सिंदूर लुक
ऐश्वर्या के इस साल के लुक की सबसे खास बात रही उनके मांग में सजा सिंदूर, जिसने न सिर्फ सौंदर्य में चार चांद लगाए बल्कि सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चाएं छेड़ दीं। उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं। जहां एक तरफ उनकी सुंदरता ने लोगों को आकर्षित किया, वहीं सिंदूर ने उनके लुक को भावनात्मक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से और भी प्रभावशाली बना दिया।
लुक को बताया गया प्रतीकात्मक
कई यूजर्स और सोशल मीडिया विश्लेषकों ने उनके इस अंदाज को प्रतीकात्मक बताया। कुछ लोगों ने इसे भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ा और माना कि एक्ट्रेस ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर इस अभियान का समर्थन किया है। वहीं कई लोगों का मानना है कि ऐश्वर्या ने अपने इस पारंपरिक रूप के जरिए एक ओर देशप्रेम का संकेत दिया और दूसरी ओर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी अफवाहों पर भी बिना शब्दों के करारा जवाब दिया।
शादीशुदा जीवन को लेकर दिया संकेत
पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, कांस के रेड कारपेट पर सिंदूर और पारंपरिक साड़ी में उनका लुक इस ओर इशारा करता है कि वह अब भी अपने रिश्ते को पूरी गरिमा के साथ निभा रही हैं। इस साल उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई क्रीम-गोल्डन बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसे सिल्वर ज़री और बारीक कढ़ाई से सजाया गया था। उनका परफेक्ट मेकअप, गहरे रंग की लिपस्टिक और रॉयल ज्वेलरी ने पूरे लुक को और भव्य बना दिया।
बिना बोले दिया गहरा संदेश
ऐश्वर्या ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने शांत और गरिमामयी व्यवहार से आलोचकों को जवाब दिया। उन्होंने किसी अफवाह या विवाद पर सीधे बयान नहीं दिया, लेकिन उनके अंदाज और सादगी ने खुद ही उनकी बात कह दी। सोशल मीडिया पर लोग उनके लुक को ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस हर मंच का सही उपयोग करना जानती हैं।