भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले

नई दिल्ली: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स में 800 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 110 अंक नीचे खुला।

सेंसेक्स 0.81% की गिरावट के साथ लगभग 80,930 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी भी समान प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,613 के करीब ट्रेंड कर रहा था।

बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है, जिससे यह आंकड़ा घटकर 438.56 लाख करोड़ रुपये रह गया।

अंतरराष्ट्रीय संकेत भी कमजोर

ग्लोबल मार्केट से भी नकारात्मक संकेत मिले। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही, जिसका असर गुरुवार को एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। अमेरिका के 20 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड नवंबर 2023 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जिससे बाजार में बेचैनी बढ़ गई।

इसके अलावा, पिछले सप्ताह मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाए जाने के बाद से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है। अमेरिका के बढ़ते कर्ज को लेकर वैश्विक निवेशकों में चिंता बढ़ रही है।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स में शामिल टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और एमएंडएम जैसे स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अडानी पोर्ट्स और टाटा स्टील जैसे कुछ चुनिंदा शेयर ही शुरुआती बढ़त के साथ खुले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here