बम धमकी से हड़कंप: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट दोपहर तक बंद, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कारणों के चलते अदालत को दोपहर 2 बजे तक के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पुलिस ने कोर्ट तक जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। चूंकि कोर्ट परिसर के निकट ही पंजाब विधानसभा और सचिवालय भी स्थित हैं, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रख दिया है।

कोर्ट परिसर खाली, सघन तलाशी अभियान जारी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। पूरे कैंपस में बम निरोधक दस्तों और पुलिस टीमों द्वारा गहन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर नज़र रखी जा रही है।

वकीलों और आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सभी वकीलों और याचिकाकर्ताओं से सावधानी बरतने की अपील की है। बार की ओर से कहा गया है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो इसकी जानकारी तुरंत बार कार्यालय को दें। फिलहाल अदालती कार्यवाही को लंच तक स्थगित कर दिया गया है, और उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 2 बजे के बाद स्थिति सामान्य होने पर कामकाज फिर से शुरू होगा।

विधानसभा और सचिवालय की सुरक्षा भी बढ़ाई गई

हाईकोर्ट के पास स्थित पंजाब विधानसभा और राज्य सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था भी और सख्त कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां बम की धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी डाटा और कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। बार एसोसिएशन के सचिव गगनदीप जम्मू के अनुसार, कोर्ट परिसर में सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय किए जा चुके हैं और सतर्कता बरती जा रही है।

प्राथमिकता में सभी की सुरक्षा

फिलहाल कोर्ट परिसर में मौजूद सभी व्यक्तियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी वजह से न केवल हाईकोर्ट को खाली कराया गया है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी व्यापक तलाशी अभियान जारी है। पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here