फिल्म अभिनेता सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक सख्त कर दिया गया है। इसके बावजूद 19 और 20 मई को दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग गैलेक्सी अपार्टमेंट परिसर में अवैध रूप से घुसने में सफल हो गए। हालांकि दोनों ही मामलों में समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर घुसपैठियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पहली घटना: महिला ने सुरक्षा तोड़ी
पहली घटना 19 मई की सुबह करीब 3:30 बजे की है, जब ईशा छाबड़ा नामक 32 वर्षीय महिला किसी तरह सुरक्षा घेरा पार कर अपार्टमेंट के लिफ्ट क्षेत्र तक पहुंच गई। वहां मौजूद गार्डों ने महिला को तुरंत रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद महिला को हिरासत में लेकर बांद्रा थाने भेजा गया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
दूसरी घटना: शख्स ने कार के पीछे छिपकर की घुसपैठ की कोशिश
दूसरी घटना 20 मई की शाम करीब 7:15 बजे की है, जब जितेंद्र कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति सलमान खान से मिलने की कोशिश में गाड़ी के पीछे छिपकर परिसर में दाखिल होने की फिराक में था। लेकिन अलर्ट सुरक्षा कर्मियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया।
लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए सलमान के घर की सुरक्षा पहले से दोगुनी कर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी धमकियों के बाद से सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।