राहुल गांधी पहुंचे डूसू कार्यालय, छात्रों से की नई शिक्षा नीति और आरक्षण पर चर्चा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को अचानक दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री और उपाध्यक्ष लोकेश चौधरी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

राहुल गांधी के आगमन पर DUSU सचिव मित्रवेद (ABVP) और उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। कुछ समय तक छात्रसंघ कार्यालय में रुकने के बाद राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद किया और वहां से रवाना हो गए।

दिल्ली कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि राहुल गांधी ने छात्रों के साथ संवाद के दौरान जातीय भेदभाव, प्रशासनिक पदों पर वंचित वर्गों की भागीदारी और कॉर्पोरेट क्षेत्र में प्रतिनिधित्व की कमी जैसे मुद्दों पर छात्रों की बात सुनी। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के विचारों को याद करते हुए युवाओं को समावेशी और न्यायपूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।

DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने बताया कि इस मुलाकात में नई शिक्षा नीति, आरक्षण व्यवस्था और विश्वविद्यालय में आरक्षित वर्ग के शिक्षकों की स्थिति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। वहीं, ABVP से जुड़े छात्रों ने राहुल गांधी के दौरे का विरोध करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here