शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद

बुधवार को शेयर बाजार में आधे प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी, लेकिन गुरुवार को बाजार ने यह बढ़त गंवा दी और लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 0.79 प्रतिशत गिरकर 80,951 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 भी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,609 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि, बाजार में कमजोरी के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में मामूली 0.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप लगभग 441 लाख करोड़ रुपये से घटकर 439 लाख करोड़ रुपये रह गया, जिससे निवेशकों को एक ही दिन में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

एनएसई पर कॉस्मो फर्स्ट के शेयर में 20 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसके अलावा जय भारती मारुति, नाहर फिल्म्स और रैम्को सिस्टम्स के शेयरों में भी 20 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा लाभ इंडसइंड बैंक के शेयर ने दिखाया, जिसमें 1.96 प्रतिशत की बढ़त हुई। इसके बाद बजाज ऑटो में 0.53 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 0.49 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील में 0.47 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट ओएनजीसी के शेयरों में आई, जो 2.82 प्रतिशत लुढ़क गए। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.74 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.04 प्रतिशत, हिंडल्को में 2.03 प्रतिशत और विप्रो में 1.99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

सेक्टोरल इंडेक्स की स्थिति

गुरुवार को अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए, लेकिन निफ्टी इंडिया डिफेंस में 2.07 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया में 1.11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here