प्रमुख पत्रकार जेपी त्यागी राजधानी लखनऊ में सम्मानित

लखनऊ। राजधानी में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हिन्दी संस्थान में आयोजित समारोह में यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के पूर्व संवाददाता जे.पी त्यागी सहित अनेक पत्रकारों को बाबूराव विष्णु पराड़कर सम्मान से नवाजा गया। समारोह का आयोजन पत्रकार संघ एवं रंग भारती संस्था के अध्यक्ष श्याम कुमार ने किया था।

उत्तर प्रदेश शासन के परिवहन मंत्री द‌याशंकर सिंह ने पत्रकारों को अंग वस्त्र ओढ़ा कर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

पत्रकार ओमप्रकाश गौड़ को बाबूराव विष्णु पराड़कर सम्मान से नवाजा गया। पत्रकार विजय शंकर पंकज, अनिल भारद्वाज, यूएनआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख सुरेन्द्र दुबे, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के सहायक निदेशक दिनेश गर्ग व यूएनआई के विशेष संवाददाता जे.पी त्यागी को लक्ष्मीनारायण गर्दे, नरेन्द्र भदौरिया, रामसागर रामकृष्ण खांडेकर, अमृत चन्द्र त्रिपाठी को प्रसिद्ध लेखक एवं महान् पत्रकार सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय पुरस्कार प्रदान किये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here