मोदी कल करेंगे चिनाब पुल और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

जम्मू-कश्मीर के लिए 6 जून एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज — चिनाब पुल — को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह पुल एफिल टावर से भी ऊंचा है और इसका उद्घाटन क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कटड़ा से श्रीनगर सिर्फ तीन घंटे में

प्रधानमंत्री मोदी कटड़ा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। चिनाब नदी पर स्थित यह पुल समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है। इसके शुरू होने से कटड़ा और श्रीनगर के बीच रेल यात्रा मात्र तीन घंटे में पूरी हो सकेगी, जिससे मौजूदा सफर का समय दो से तीन घंटे घट जाएगा।

43,780 करोड़ की लागत से बनी यूएसबीआरएल परियोजना

पीएम मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे, जो लगभग 43,780 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है। इस 272 किलोमीटर लंबे रेल रूट में 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं। यह परियोजना घाटी को देश के अन्य हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने का कार्य करेगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।

सीमावर्ती क्षेत्रों को मिलेंगे नए सड़क मार्ग

प्रधानमंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क संपर्क को सुदृढ़ करने के लिए कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें शोपियां बाइपास का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग-701 पर रफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण, और एनएच-444 पर 1,952 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कें शामिल हैं। इसके साथ ही श्रीनगर में संग्राम जंक्शन और बेमिना जंक्शन पर दो फ्लाईओवरों का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे यातायात का प्रवाह बेहतर होगा।

कटड़ा को मिलेगा पहला आधुनिक मेडिकल कॉलेज

प्रधानमंत्री श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की नींव भी रखेंगे, जो कटड़ा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनेगा। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here