फर्रुखाबाद: गंगा स्नान के दौरान हादसे, पांच की डूबने से मौत, एक की बचाई गई जान

फर्रुखाबाद – गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए यह दिन कई परिवारों के लिए मातम में बदल गया। जिले के विभिन्न घाटों पर डूबने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि एक युवक को समय रहते बचा लिया गया।

पहनावन चढ़ाते समय युवक की मौत
शमसाबाद क्षेत्र के ढाई घाट पर गंगा में पहनावन चढ़ाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मैनपुरी जिले के कुचेला गांव निवासी 21 वर्षीय शीलू अपने मामा बृजेश कुमार के घर मोहम्मदाबाद क्षेत्र के दाउदपुर गांव में रह रहा था। वह गांव के सत्यराम पाल के साथ गंगा में धार्मिक अनुष्ठान के लिए आया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। गोताखोरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस के अनुसार, परिजन बिना कार्रवाई कर शव को घर ले गए।

स्नान के दौरान किशोर की डूबकर मौत
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कदरा गांव निवासी 17 वर्षीय सत्यम अपने चाचा-चाची के साथ गंगा स्नान के लिए ढाई घाट पहुंचा था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। गोताखोरों ने 50 मिनट की तलाश के बाद सत्यम को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजन जलालाबाद में नग व प्लास्टिक की चटाई के व्यवसाय से जुड़े हैं।

दो चचेरे भाइयों की गंगा में डूबकर मौत
कायमगंज के सिनौली घाट पर गुरुवार सुबह गंगा स्नान के दौरान दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक को बचा लिया गया। नगला बीरबल निवासी 19 वर्षीय सचिन उर्फ छवि और 20 वर्षीय रमन यादव, जो सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे, अपने ट्रेनर जोगिंदर के साथ घाट पर पहुंचे थे। नहाने के दौरान दोनों बहाव में बह गए। जोगिंदर ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन खुद भी डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने जोगिंदर को बचा लिया, पर सचिन और रमन की तलाश के बाद उनके शव 100 मीटर दूर पानी में मिले। घटना को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर लोगों में आक्रोश भी दिखा।

बीएससी छात्र की गंगा में डूबकर मौत
फतेहगढ़ क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी 21 वर्षीय विनय यादव, जो मोहम्मदाबाद के एक डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था, गंगा स्नान के दौरान डूब गया। सुबह वह मां और बहन के साथ स्नान के लिए गया था और वापस घर लौट आया था। इसके बाद दोस्तों के कहने पर दोबारा बरगदियाघाट पहुंचा, जहां स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया। गोताखोरों ने आधे घंटे की तलाश के बाद उसे बाहर निकाला और लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here