सिर्फ 4 घंटे खुलेंगी दूध-सब्जी की दुकानें, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) के मुताबिक अब राज्य में किराना दुकानों को सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जाएगी। इस बात की जानकारी खुद अजीत पवार ने ट्विटर के माध्यम से राज्य की जनता को दी है। उन्होंने बताया कि सब्जियां खरीदने के बहाने लोग बेवजह की भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। जिससे कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

अब राज्य में किराना और अन्य दुकानें सिर्फ सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक यानी सिर्फ चार घंटे के लिए ही खुलेंगी। यह आदेश 20 अप्रैल की रात 8 बजे से लागू होगा और आगामी 1 मई तक लागू रहेगा। इन दुकानों में सभी किराना, सब्जी, फल, दूध, बेकरी, चिकन- मटन, अंडे, और कृषि संबंधित दुकानें शामिल हैं।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार आने वाले दिनों में कुछ और नए कड़े नियम राज्य की जनता पर लागू कर सकती है। फिलहाल राज्य में धारा 144 लगाई गई है। बावजूद इसके कोरोना के मामलों में कोई खास कमी नजर नहीं आ रही है। राज्य में अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़ी हुई तमाम चीजों की दुकानें और प्रतिष्ठान खुले हुए हैं। हालांकि स्थानीय निकाय को यह अधिकार दिया गया है कि अगर उनके इलाके में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वे अपने हिसाब से फैसला ले सकते हैं। जिसके तहत मुंबई के कई इलाकों में सिर्फ दोपहर तक ही सब्जी, फल जैसी दुकानों को खुले रहने की इजाजत दी गई है जबकि मेडिकल सुविधाएं पहले की तरह शुरू रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here