चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसा: केएससीए अधिकारियों को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए भगदड़ मामले में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को कर्नाटक हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। केएससीए अध्यक्ष रघु राम भट समेत अन्य अधिकारियों ने एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अदालत का रुख किया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अगली तारीख तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं।

एफआईआर दर्ज होने के बाद कोर्ट पहुंचे अधिकारी
गौरतलब है कि पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), इवेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और केएससीए पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारी कानूनी संरक्षण के लिए हाईकोर्ट पहुँचे।

16 जून तक स्थगित हुई सुनवाई
न्यायमूर्ति एस. आर. कृष्ण कुमार ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए केएससीए को अंतरिम राहत प्रदान की। अब मामले की अगली सुनवाई 16 जून को होगी। केएससीए की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक हरनहल्ली और श्याम सुंदर ने पक्ष रखा, जबकि राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता शशि किरण शेट्टी ने पैरवी की।

निखिल सोसले की याचिका पर भी विचार
कोर्ट ने आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले की याचिका पर भी सुनवाई की, जिन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। सरकार की ओर से बताया गया कि निखिल को दुबई जाते समय एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। कोर्ट ने कहा कि जांच जारी रहेगी और आवश्यकता होने पर ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस याचिका की अगली सुनवाई 9 जून को होगी।

चार अधिकारी न्यायिक हिरासत में
इस मामले में आरसीबी और डीएनए एंटरटेनमेंट के चार अधिकारियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इनमें निखिल सोसले, सुनील मैथ्यू और किरण कुमार शामिल हैं। कुछ अधिकारियों को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था।

राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़
घटना को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं। राज्य सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि विपक्ष इस्तीफों की मांग कर रहा है, तो फिर अन्य राज्यों और केंद्र सरकार में भी समान मानदंड लागू करने चाहिए।

क्या है मामला?
यह भगदड़ बुधवार शाम उस समय हुई जब बड़ी संख्या में लोग आईपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास एकत्र हुए थे। अफरा-तफरी में 11 लोगों की जान चली गई और 56 घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here