उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक ई-रिक्शा फैक्टरी में आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजकर 49 मिनट पर फैक्टरी के चार्जिंग स्टेशन में आग भड़कने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल चार दमकल वाहन मौके पर भेजे गए।
दमकल कर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पा लिया। विभाग ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और फिलहाल किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।