अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति उद्यमी एलन मस्क के बीच हाल ही में विवाद सामने आया है। जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या ट्रंप मस्क से बात करेंगे, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “क्या आप उस आदमी की बात कर रहे हैं जो अपना दिमाग खो चुका है?” उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल वे मस्क से संवाद करने में रुचि नहीं रखते। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मस्क खुद उनसे बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन वे तैयार नहीं हैं। यह विवाद मस्क द्वारा ट्रंप की आर्थिक नीतियों की आलोचना के बाद उत्पन्न हुआ है।
मस्क ने ट्रंप के बयान का जवाब देते हुए कहा कि ट्रंप कृतघ्न हैं और उनकी मदद के बिना ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हार जाते।
इस विवाद की जड़ ट्रंप सरकार द्वारा प्रस्तावित नया टैक्स और खर्च बिल है, जिसे हाल ही में अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने पारित किया है। मस्क ने इस बिल को सोशल मीडिया पर “घिनौना” और “शर्मनाक” बताया और अपने समर्थकों से कहा कि वे अपने प्रतिनिधियों को कॉल कर इसका विरोध करें। मस्क का मानना है कि यह बिल अमेरिका के कर्ज को और बढ़ाएगा और दीर्घकालीन नुकसान पहुंचाएगा।
जब ट्रंप की ओर से मस्क की कंपनियों — स्पेसएक्स और स्टारलिंक — के सरकारी अनुबंधों में कटौती की धमकी दी गई, तो मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स ‘ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट’ को हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगा। हालांकि कुछ घंटों बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ऐसा कदम नहीं उठाएंगे।
‘ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट’ स्पेसएक्स का वह यान है जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक अंतरिक्ष यात्री और सामग्री पहुंचाता है। यह अमेरिका की अकेली कंपनी है जो इस सेवा को प्रदान करती है। दूसरी ओर, बोइंग की स्टारलाइनर कैप्सूल केवल एक बार सफलतापूर्वक मानव मिशन कर पाई, जो भी खराब साबित हुआ। यदि स्पेसएक्स पीछे हटता है, तो नासा को फिर से रूस पर निर्भर होना पड़ सकता है, जहां तीन यात्रियों के लिए एक सीट की कीमत लाखों डॉलर होती है।
यह ड्रैगन कैप्सूल सरकारी अनुबंधों की मदद से विकसित हुआ है और आईएसएस को सुचारू रूप से संचालित रखने में अहम भूमिका निभाता है। नासा स्पेसएक्स पर कई अन्य मिशनों के लिए भी निर्भर है, जिनमें वैज्ञानिक मिशनों का प्रक्षेपण और इस दशक के अंत तक फिर से चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजना शामिल है।