सिलेंडर चोरी में चोर की फजीहत, भारी बोझ बना मुसीबत का सबब

चोरी की घटनाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं और कई बार इनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसे देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो में एक चोर ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि लालच हर वक्त सही नहीं होता।

घटना उत्तराखंड की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर एक घर में घुसता है और मौका देखकर रसोई गैस सिलेंडर उठाकर भागने की कोशिश करता है। लेकिन सिलेंडर का वजन उसके लिए भारी पड़ जाता है। जैसे ही वह उसे कंधे पर लादकर घर से बाहर निकलता है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधे नाली में जा गिरता है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में चोर की ये असफल चोरी लोगों के लिए हंसी का कारण बन गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @askbhupi नामक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “क्या चोर बनेगा रे तू, एक सिलेंडर तक नहीं उठा पाया!” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “चोरी में इसका करियर नहीं बन पाएगा, जल्दी पकड़ा जाएगा और पिटेगा भी।”

ये वीडियो इस बात की मिसाल बन गया है कि जब लालच हद से बढ़ जाए, तो हालात भी बिगड़ जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here