शिलांग में इंदौर की सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से संपर्क कर इस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार सोनम के परिवार के साथ है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस विषय में मेघालय के मुख्यमंत्री से बातचीत की है और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार मेघालय प्रशासन के संपर्क में हैं।
डॉ. यादव ने यह आश्वासन दिया कि सोनम की सकुशल वापसी के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संवेदनशील मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की गई है।
इससे पहले रघुवंशी समाज और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठा चुके हैं। अब मुख्यमंत्री की पहल से पीड़ित परिवार को न्याय और सोनम की सुरक्षित वापसी की उम्मीद और बलवती हुई है।