मोहम्मद शमी-इरफान पठान ने बकरीद पर फैंस को भेजा खास संदेश

शनिवार 7 जून का दिन पूरे देश और विश्व के लिए खास रहा क्योंकि इस दिन भारत समेत दुनियाभर में ईद-उल-अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बकरीद के नाम से प्रसिद्ध यह त्योहार इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण अवसरों में से एक है, जिस पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी और इरफान पठान ने भी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बकरीद की बधाई दी।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं और इस साल के लिए खुशियों और सफलता की कामना की। शमी ने फैंस से आग्रह किया कि वे मिलकर इस त्योहार को खुशी-खुशी मनाएं। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शमी को देखा गया था।

इरफान पठान ने भी परिवार के साथ त्योहार मनाते हुए फैंस को बधाई दी। बता दें कि इरफान ने 4 जनवरी 2020 को प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

मोहम्मद शमी का इंग्लैंड दौरे के लिए चयन न होना भी चर्चा में रहा। पिछले डेढ़ साल से चोट के कारण शमी की फिटनेस प्रभावित हुई है, जिससे उनकी गेंदबाजी में धार कम हो गई। आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। पिछले इंग्लैंड दौरे में शमी ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here