आईपीएल 2025 का खिताब भले ही पंजाब किंग्स के हाथ से निकल गया हो, लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा अभिनेत्री एडिन रोज के हालिया बयान से लगाया जा सकता है। एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने खुलकर कहा कि वह श्रेयस अय्यर को दिल से चाहती हैं और उन्हें मन ही मन अपना जीवनसाथी मान चुकी हैं।
‘मैं उनके बच्चों की मां हूं’ – एडिन रोज
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं अभिनेत्री एडिन रोज ने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा क्रिकेटर के रूप में अय्यर का नाम लिया। उन्होंने कहा, “मैं उनसे तुरंत शादी करने को तैयार हूं। मैं खुद को उनके बच्चों की मां भी मानती हूं।” उन्होंने अय्यर के व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए बताया कि उनकी कद-काठी, रंग, दाढ़ी और खेल के प्रति समर्पण उन्हें बेहद आकर्षित करता है।
अय्यर में नजर आती हैं चार बड़ी खूबियां
एडिन ने बताया कि श्रेयस अय्यर में वे चार खूबियां हैं, जो वह किसी जीवनसाथी में देखना चाहती हैं– लंबा कद, डार्क और हैंडसम लुक, आकर्षक दाढ़ी और मजबूत बॉडी। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि अय्यर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो उन्हें और भी खास बनाता है। एडिन ने यह भी कहा कि चूंकि उनके पिता दक्षिण भारत से हैं और अय्यर भी वहीं से आते हैं, इसलिए उन्हें एक जुड़ाव महसूस होता है।
तीन टीमों को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले पहले कप्तान
श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर बतौर कप्तान बेहद प्रभावशाली रहा है। 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया, जो टीम का 2014 के बाद पहला फाइनल था। इससे पहले वह 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल तक ले जा चुके हैं। केकेआर ने उनके नेतृत्व में पिछला सीजन जीता था। इस तरह वह तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अय्यर एक ऐसे कप्तान के रूप में उभरे हैं, जिसकी भारतीय क्रिकेट को भविष्य में ज़रूरत पड़ सकती है।