94 लाख की ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, महिला समेत तीन अभी फरार

मुजफ्फरनगर। दुकानों के बैनामा कराने के नाम पर 94 लाख रुपये की ठगी के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला सहित तीन अन्य आरोपित अभी भी फरार हैं। पीड़ितों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने दुकानों के बैनामे के नाम पर उनसे भारी रकम एडवांस में ली, लेकिन न तो संपत्ति का बैनामा कराया गया और न ही दी गई रकम लौटाई गई। आरोप है कि जब पीड़ितों ने अपनी राशि वापस मांगी तो उन्हें धमकाया भी गया।

शनिवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नसीरपुर निवासी इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अन्य तीन आरोपी, जिनमें एक महिला भी शामिल है, फरार हैं और उनकी तलाश के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here