शुकतीर्थ में सीएम योगी के आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन

मुजफ्फरनगर। तीर्थस्थल शुकतीर्थ स्थित सतगुरु समनदास आश्रम में आगामी 10 और 11 जून को वार्षिक 12वां विशाल सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वामी ज्ञानभिक्षु दास महाराज की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की तरह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

कार्यक्रम के तहत 10 जून को दोपहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी और रात्रि में भव्य सत्संग का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन यानी 11 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मिलित होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं। शनिवार को कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्रम का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आश्रम के प्रबंधक महात्मा गोरधन दास महाराज एवं सेवक संदीप दास से बातचीत की गई। इस दौरान सभा स्थल, हेलीपैड और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल राणा को मार्गों की मरम्मत व अन्य तैयारियों को लेकर निर्देश भी दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here