बस अड्डे के शौचालय में महिला ने दिया शिशु को जन्म, समय रहते पहुंची मदद

ऋषिकेश में श्रीनगर-कर्णप्रयाग बस अड्डे पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब एक महिला ने आज सुबह शौचालय में प्रसव कर दिया। महिला की चीखें सुनकर उसके परिजन और आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान 21 वर्षीय ज्योति थापा के रूप में हुई है, जो मनीष थापा की पत्नी हैं और नेपाली मूल के एक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। यह परिवार कर्णप्रयाग के ब्राडी सेन क्षेत्र में मजदूरी करता है और आज हिमाचल प्रदेश की ओर काम के सिलसिले में यात्रा पर निकला था।

बस जब श्रीनगर-कर्णप्रयाग बस स्टेशन पर कुछ समय के लिए रुकी, तो ज्योति शौचालय गई थीं। थोड़ी ही देर में वहां से दर्द और चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। मामले की गंभीरता को भांपते हुए आईएसबीटी में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्राथमिक चिकित्सा दी।

स्वास्थ्यकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया और समझदारी के चलते महिला और नवजात दोनों की जान बच सकी। इसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से महिला को श्रीनगर के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को स्थिर बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here