पति पर हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, महिला ने की एसएसपी से शिकायत

मुरादाबाद। डिलारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से शिकायत की है। महिला का कहना है कि उसका पति इस समय एक हिंदू युवती के साथ मझोला क्षेत्र की कांशीराम नगर कॉलोनी में रह रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने संबंधित क्षेत्राधिकारी (सीओ) को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

महिला ने प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व अमरोहा जिले के नौगांवा सादात इलाके के एक युवक से हुई थी। उसका कहना है कि विवाह के बाद उसे जानकारी मिली कि उसका पति पहले भी कई हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवा चुका है। जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

महिला का आरोप है कि उसे दहेज के लिए ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ित भी किया गया। बाद में पति ने मारपीट करने के बाद उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया, जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने इस संबंध में पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला भी दर्ज कराया है।

महिला को हाल ही में यह जानकारी मिली कि उसके पति ने एक अन्य युवती को धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ रहना शुरू कर दिया है। युवती का नाम भी बदल दिया गया है। मामले में सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here