सहारनपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र में हलालपुर के समीप पूर्वी यमुना नहर में नहाने गए चार युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान कलीम (35 वर्ष), जुबैर (34 वर्ष), साकिब (26 वर्ष) और अदनान (18 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी के शव गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिए गए। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव सौंप दिए।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला आली की चुंगी निवासी कलीम अपने मित्र जुबैर, जो नवाबगंज का रहने वाला था, के साथ सोमवार दोपहर चिलकाना रोड पर पूर्वी यमुना नहर में नहाने गया था। उनके साथ साकिब (निवासी कटहल कॉलोनी, खाताखेड़ी) और अदनान (निवासी इंद्रा कॉलोनी) भी थे।
बताया गया कि नहाते समय नहर में तेज बहाव के चलते चारों युवक फंस गए और डूबने लगे। उन्होंने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तेज धार उन्हें गहराई में ले गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिससे वहां भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर राहत कार्य शुरू कराया। कई घंटे की मशक्कत के बाद शाम लगभग छह बजे कलीम और जुबैर के शव मिल गए, जबकि कुछ देर बाद साकिब और अदनान के शव भी बरामद कर लिए गए। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर उन्हें शव सौंप दिए।
व्योम बिंदल, एसपी सिटी ने बताया कि चारों युवकों के शव गोताखोरों की मदद से निकाले गए और परिजनों के मना करने पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।