कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 9 जून 2025 को संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2025 का अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कुल 14,582 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को ₹100 का शुल्क जमा करना होगा। वहीं, आवेदन में सुधार के लिए दो अवसर दिए जाएंगे। पहले संशोधन के लिए ₹200 और दूसरे संशोधन के लिए ₹500 शुल्क देना होगा। आयोग के अनुसार टियर-1 परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार ssc.nic.in वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर लॉगिन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अंत में आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
भर्ती पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत जिन पदों पर नियुक्तियां होंगी उनमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (केंद्रीय सचिवालय, आईबी, रेल, विदेश मंत्रालय, आदि), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, एग्जामिनर, प्रिवेंटिव ऑफिसर, असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर, सीबीआई व एनआईए में सब-इंस्पेक्टर, डाक विभाग व नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर, अनुसंधान सहायक, डिवीजनल अकाउंटेंट, ऑडिटर, अकाउंटेंट, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी, सांख्यिकी अन्वेषक, टैक्स असिस्टेंट, पोस्टल व सॉर्टिंग असिस्टेंट, वरिष्ठ सचिवालय सहायक और अन्य पद शामिल हैं।
पात्रता मानदंड
अधिकांश पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए स्नातक के साथ 12वीं में गणित में न्यूनतम 60% अंक जरूरी हैं। वहीं, सांख्यिकी अन्वेषक (ग्रेड-II) के लिए सांख्यिकी, गणित या अर्थशास्त्र में स्नातक डिग्री अनिवार्य है।
आयु सीमा पदों के अनुसार 18 से 27, 30 या 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
SSC CGL परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी—टियर-I और टियर-II। टियर-I परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 तक होगी, जबकि टियर-II परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है। अंतिम मेरिट केवल टियर-II के प्रदर्शन पर आधारित होगी।