नासिक के अस्पताल में 22 मरीजों की मौत, दुखी PM मोदी बोले- दिल दहला देने वाला है हादसा

महाराष्ट्र में नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में टैंकर से ऑक्सिजन लीक होने से 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। भयानक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं से शोक संवेदना व्यक्त की है।

नासिक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन टैंक रिसाव की वजह से हादसा दिल दहला देने वाला है। उससे होने वाले जानमाल के नुकसान से मन दुखी है। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।’

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संवेदना जाहिर करते हुए कहा, ‘नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में मरीजों की मौत की खबर बेहद दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं से हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here