रोहिणी साउथ इलाके में एक क्लब पार्टी के दौरान मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। नाचते समय पैर टकराने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में झगड़े में तब्दील हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लड़कों ने दूसरे पक्ष के 13 वर्षीय किशोर को निशाना बनाते हुए उस पर चाकुओं से लगातार हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मंगोलपुरी निवासी चंदर के रूप में हुई है। यह पूरी वारदात डब्ल्यू मॉल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ कर अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि 9 जून को साउथ रोहिणी थाना पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों पक्ष किसी पार्टी में शामिल होने ईगल हाउस क्लब में पहुंचे थे। पार्टी के दौरान नाचते समय हुए मामूली टकराव ने झगड़े का रूप ले लिया, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के नाबालिग पर चाकुओं से हमला कर दिया।
हमले के बाद चंदर को पीसीआर वैन से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि हमलावरों ने पीड़ित का पीछा कर उसे दौड़ा-दौड़ाकर चाकुओं से घायल किया। सभी गिरफ्तार आरोपी एक स्थानीय स्कूल के छात्र हैं।