प्रॉपर्टी बेचने के विवाद में पार्टनर ने कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

अलीपुर क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने व्यवसायिक साझेदार की हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने मृतक पर प्रॉपर्टी बेचने का दबाव बनाने पर गोली चलाई और पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाने की भी कोशिश की।

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने जानकारी दी कि 2 जून को हिरणकी गांव के पास अर्धजली हालत में एक शव बरामद हुआ था। जांच के बाद मृतक की पहचान नत्थूपुरा निवासी 62 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ मास्टरजी के रूप में की गई।

मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि मृतक अंतिम बार अपने पार्टनर जगरनाथ शाह के साथ देखा गया था। आरोपी को स्वरूप नगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जगरनाथ ने जुर्म कबूल कर बताया कि संतोष उस पर उसकी प्रॉपर्टी को बेचने का दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची।

आरोपी ने 1 जून को संतोष को घुमाने के बहाने अपनी एसयूवी कार में बैठाया और देर शाम उसे सुनसान जगह ले जाकर सिर में गोली मार दी। इसके बाद उसने शव पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल, वाहन और पेट्रोल की खाली बोतलें बरामद की हैं। आरोपी 12वीं पास है और लंबे समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here