हीटवेव से यूपी तप रहा, 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी प्रचंड गर्मी और लू के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गर्म हवाओं के साथ-साथ उमस भरी पूर्वा हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है। चिपचिपी गर्मी से राहत की कोई तत्काल संभावना नजर नहीं आ रही।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक लू और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, बृहस्पतिवार से पूर्वांचल और तराई के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इस बीच, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के नौ जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की है। नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर समेत तराई क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज गर्म हवाओं के साथ-साथ रातें भी सामान्य से अधिक गर्म रह सकती हैं।

12 जून तक मिल सकती है कुछ राहत

बंगाल की खाड़ी की नमी के प्रभाव से 12 जून के बाद पूर्वांचल समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की गरज-चमक और बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और एनसीआर के जिलों में जबरदस्त गर्मी का असर देखने को मिला। झांसी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। वहीं, आगरा, बांदा, प्रयागराज और वाराणसी जैसे जिलों में लू और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 12 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में मौसम में हल्का बदलाव संभव है।

इन जिलों में लू का अलर्ट जारी
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी और इनके आसपास के क्षेत्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here